scorecardresearch
 

ट्यूशन क्लास के लिए घर से निकली थी नाबालिग, मां ने गार्डन में बैठा देख लिया तो डांट के डर से भागी

ठाणे के आइरोली में 13 साल की छात्रा अपनी मां की डांट से बचने के लिए कहीं भाग गई. दरअसल, वो ट्यूशन के लिए घर से निकली थी. लेकिन ट्यूशन न जाकर गार्डन में बैठ गई. जब उसकी मां ने उसे गार्डन में देख लिया तो लड़की डांट पिटने के डर से कहीं भाग गई. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

महाराष्ट्र के ठाणे में 13 साल की नाबालिग लड़की घर छोड़कर भाग गई. वो भी सिर्फ अपनी मां की डांट से बचने के लिए. मामला नवी मुंबई इलाके का है. दरअसल, लड़की ट्यूशन क्लास में नहीं जा रही थी. लड़की को लगा कि अगर ये बात उसकी मां को पता चली तो वो उसे बहुत डांटेंगी. इसलिए लड़की घर छोड़कर भाग गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आइरोली इलाके की रहने वाली 13 साल की छात्रा शुक्रवार को घर से ट्यूशन के लिए निकली. लेकिन वो ट्यूशन सेंटर न जाकर गार्डन में बैठ गई. छात्रा की मां भी किसी काम से वहीं से गुजर रही थीं. उन्होंने जैसे ही बेटी को गार्डन में बैठा देखा तो उसे पुकारा. लड़की अपनी मां को वहां देखकर डर गई और भाग गई.

ये भी पढ़ें: झारखंड: दोस्तों से विवाद सुलझाने निकला छात्र हुआ गायब... 6 दिन बाद कुएं में मिला शव

मां उसे आवाज लगाती रही. लेकिन छात्रा वहां से भाग खड़ी हुई. मां ने उसे खूब ढूंढा. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जब बेटी नहीं मिली तो उन्होंने राबाले पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल उसका कहीं कुछ भी पता नहीं लग पाया है. मां ने कहा कि उन्होंने ट्यूशन सेंटर से भी इस बारे में जानकारी लेनी चाही को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी कई दिन से क्लास में नहीं आ रही है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement