एक महिला ने चलती हुई हटिया-पटना एक्सप्रेस से चार महीने की एक बच्ची को बाहर फेंक दिया. लड़की बच गई लेकिन उसे काफी चोटें आई हैं. यह घटना यहां अरगोरा के पास की है.
अरगोरा थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, सोमवार को बच्ची जंगली इलाके में पाई गई, लेकिन गिरने के कारण उसका हाथ टूट गया. मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने ट्रेन से बच्ची को फेंक दिया.
हजरा परवीन खातून नाम की दूसरी महिला को यह बच्ची मिली. खातून ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ सड़क किनारे चाय की दुकान के पास खड़ी थी. तभी उसने एक महिला को ट्रेन से बच्चे को फेंकते हुए देखा. खातून बच्ची को अस्पताल लेकर गई जहां एक्रे रिपोर्ट में उसका हाथ टूट पाया गया.
- इनपुट भाषा