scorecardresearch
 

Jharkhand burglary case: बोकारो में डिप्टी कमिश्नर के आवास में चोरी, नकदी और जेवरात हुए गायब

झारखंड के बोकारो में डिप्टी कमिश्नर विजया जाधव के आवास से नकदी और जेवरात की चोरी हो गई. यह घटना शुक्रवार को बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने संदेह के आधार पर आवास में कार्यरत एक महिला को हिरासत में लिया है. चोरी का सामान तालाब में छिपाने की आशंका पर पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

झारखंड के बोकारो जिले में डिप्टी कमिश्नर विजया जाधव के सरकारी आवास में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चोरों ने नकदी और कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना को लेकर बोकारो स्टील सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और एक महिला कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर के सरकारी आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने बड़ी चालाकी से आवास में सेंध लगाकर नकदी और गहने चुरा लिए. घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में मौजूद लोगों को चोरी का पता चला. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस हरकत में आ गई.

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में सूने घरों को बनाते थे निशाना, लाखों का चोरी का सामान बरामद, तलाशी में मिले हथियार और गैस कटर

तालाब में तलाशी अभियान

डिप्टी एसपी (मुख्यालय) अविनाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में डिप्टी कमिश्नर आवास में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी पर संदेह जताया गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चोरी के सामान को पास के एक तालाब में छिपाए जाने की आशंका जताई गई, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लेकिन अब तक कोई भी चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका है.

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर के आवास में चोरी पर प्रशासन चौकन्ना

बोकारो जिले के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माने जाने वाले इलाके में इस तरह की वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा हो सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement