झारखंड के साहिबगंज में एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन लोग पूजा के बहाने मंदिर गए थे. इसके बाद उन्होंने अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली और भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया. लेकिन, वारदात में शामिल उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.
मंदिर के पुजारी भरत मंडल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे वह मंदिर का पट खोलकर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक मंदिर में घुसे और पूजा करने लगे. इसी बीच एक युवक हनुमान जी की मूर्ति उठाकर चला गया. इसके साथ एक अन्य युवक मंदिर के बाहर बाइक पर खड़ा था. जैसे ही वह सफाई के लिए मूर्ति के पास पहुंचा तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति वहां नहीं थी.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की भगवान विष्णु की मूर्ति चुराने के आरोप में 7 गिरफ्तार, कार से जा रहे थे बेचने
इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक तेजी से भाग रहे थे. उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीण एकत्र हो गए और चोर का पीछा करने लगे. अगले गांव में फोन करने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. राजमहल थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव के पास ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस के पहुंचने तक उसे बिजली के खंभे से बांध दिया गया.
चोर ने घटना में शामिल सभी लोगों के नाम बताए
ग्रामीणों ने घटना की सूचना राधानगर थाना को दी. राधानगर पुलिस ने चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर राधानगर थाना ले गई, जहां कई थानों की पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अन्य युवक भागने में सफल रहे हैं. गिरफ्तार युवक ने घटना में शामिल सभी लोगों के नाम बताए हैं.
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस गिरफ्तार चोर से राधानगर थाना में लगातार पूछताछ कर रही है और छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य युवक को तीन पहाड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि मूर्ति चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.