scorecardresearch
 

टमाटर और अदरक की चोरी... 66 दुकानों के चटकाए चोरों ने ताले, लाखों का माल पार

शहर के सदर थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गा मंदिर रोड टंगरा सब्जी मार्केट मौजूद है. 5 तारीख की रात को चोरी की घटना को बदमाशों में अंजाम दिया. सुबह जब दुकानदार मंडी पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए. 66 दुकानों के ताले चटके हुए थे. दुकानों में मौजूद सब्जियां, तौल कांटे और दूसरा सामान गायब था.

Advertisement
X
सब्जी मंडी से टमाटर और अदरक चोरी.
सब्जी मंडी से टमाटर और अदरक चोरी.

जैसे-जैसे टमाटर और अदरक दाम महंगा होता जा रहा है. वैसे-वैसे टमाटर और अदरक के चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक बार फिर भारी मारा में टमाटर और अदरक को चुरा लिया गया है. मामला झारखंड के गुमला का है. यहां पर 66 दुकानों के ताले तोड़े गए और उनमें रखे टमाटर और अदरक चोरी कर लिया गया है. साथ ही चोरी करने वालों में 2 लाख रुपए कीमत के इलेक्ट्रोनिक तोल कांटे भी चोरी कर लिए हैं. 

Advertisement

दरअसल, गुमला शहर के सदर थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गा मंदिर रोड टंगरा सब्जी मार्केट मौजूद है. 5 तारीख की रात को चोरी की घटना को बदमाशों में अंजाम दिया. सुबह जब दुकानदार मंडी पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए. 66 दुकानों के ताले चटके हुए थे. दुकानों में मौजूद सब्जियां, तौल कांटे और दूसरा सामान गायब था.

चोर इन दुकानों से करीब 50 किलो टमाटर, 10 किलो अदरक सहित दूसरी अन्य सब्जियों सहित 2 लाख की कीमत के तौल कांटे चोरी करके फरार हो गए. चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में गुस्सा गए और उन लोगों ने मंडी बंद का ऐलान कर दिया. जमकर हंगामा मचाया और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. 

देखें वीडियो...

 

घटना की सूचना मिने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि चोरों की तलाश की जा रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को तलाशा जा रहा है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.

Advertisement

10 किलो टमाटर ले गए चोर

पीड़ित दुकानदार उमेश्वरी का कहना है कि चोर उसकी दुकान से 10 किलो टमाटर, इंवर्टर बैटरी और तराजू चोरी करके ले गए हैं. चोरों ने 66 दुकानों पर हाथ साफ किया है. 

 

Advertisement
Advertisement