झारखंड के रामगढ़ जिले में नदी में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंटल (Accidental) मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.
मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कौवा बेड़ा दामोदर नदी का है. जानकारी के अनुसार, अनिल प्रजापति की दो बेटियां छाया और सिमरन और बबलू प्रजापति की एक बेटी तीनों दामोदर नदी में नहाने गई थीं. नहाने के दौरान एक लड़की नदी में डूबने लगी, तो दूसरी लड़की उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी. फिर वह भी डूबने लगी.
ये भी पढ़ें- नदी में नहाने गए थे 3 नाबालिग दोस्त, पानी में फिसलने से एक लड़के की हुई मौत
आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल
उसे डूबता देख तीसरी लड़की भी उन्हें बचाने गई, तो वह भी डूब गई. इस तरह कुछ ही देर में तीनों लड़कियां नदी में डूब गईं. जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों को नदी से बाहर निकाला. फिर आनन-फानन में उन्हें नई सराय अस्पताल ले जाया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मगर, डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि तीनों मृतक लड़कियां एक ही परिवार की हैं. दो सगी बहनें हैं, जबकि एक चचेरी बहन है. इस हादसे के बाद एक तरफ जहां गांव में मातम पसरा है, वहीं दूसरी तरफ उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.