तमाम दावों के बावजूद देश में रेलवे झारखंड के क्रॉसिंग्स पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार सुबह भी एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैन और बेलेरो की भीषण टक्कर हो गई जिसमें बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा रामगढ़ जिले के भुरकुंडा भदानीनगर थाना क्षेत्र के एक मानवरहित फाटक रेलवे क्रासिंग पार करने के दौरान हुई.
13 killed as a train collided with a car at a railway crossing in Jharkhand's Ramgarh district in early morning hrs. pic.twitter.com/hgGAgNQ3rB
— ANI (@ANI_news) December 8, 2015
इस फाटक से बोलेरो पार कर रही थी उसी वक्त हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस वहां पहुंच गई और बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और ट्रेन बोलेरो को लगभग पांच सौ मीटर तक घसीटते अपने साथ ले गई.
इस हादसे में बोलेरो में सवार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस ट्रेन की टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण राहत और बचाव के लिए वहां पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने लगे. इस हादसे में छह बच्चों, चार महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई.
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों से मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग्स पर हादसों की खबरें लगातार आती रहती हैं. सरकार ने इस संबंध में कई बार घोषणाएं भी की हैं. रेल बजट में भी घोषणा की गई कि देश की 10,700 अनमैन्ड क्रॉसिंग्स को बंद किया जाएगा लेकिन अभी भी हादसे जारी हैं.