scorecardresearch
 

झारखंड में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन और बेलेरो की टक्कर, 13 लोगों की मौत

इस हादसे में बोलेरो में सवार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस ट्रेन की टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण राहत और बचाव के लिए वहां पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने लगे. इस हादसे में छह बच्चों, चार महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

तमाम दावों के बावजूद देश में रेलवे झारखंड के क्रॉसिंग्स पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार सुबह भी एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैन और बेलेरो की भीषण टक्कर हो गई जिसमें बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा रामगढ़ जिले के भुरकुंडा भदानीनगर थाना क्षेत्र के एक मानवरहित फाटक रेलवे क्रासिंग पार करने के दौरान हुई.

इस फाटक से बोलेरो पार कर रही थी उसी वक्त हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस वहां पहुंच गई और बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और ट्रेन बोलेरो को लगभग पांच सौ मीटर तक घसीटते अपने साथ ले गई.

Advertisement

इस हादसे में बोलेरो में सवार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस ट्रेन की टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण राहत और बचाव के लिए वहां पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने लगे. इस हादसे में छह बच्चों, चार महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई.

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों से मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग्स पर हादसों की खबरें लगातार आती रहती हैं. सरकार ने इस संबंध में कई बार घोषणाएं भी की हैं. रेल बजट में भी घोषणा की गई कि देश की 10,700 अनमैन्ड क्रॉसिंग्स को बंद किया जाएगा लेकिन अभी भी हादसे जारी हैं.

Advertisement
Advertisement