scorecardresearch
 

झारखंड: दुमका में आदिवासी दंपति का कत्ल, हत्यारे अब भी फरार

दुमका में एक आदिवासी दंपति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात पहाड़पुर गांव में घटी, जब 30 साल के मोहन सोरेन और उनकी 27 साल की पत्नी वेरोनिका हेम्ब्रम की उनके ससुराल में मौत के घाट उतार दिया गया. है. थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि शुरुआती जांच में कोई लूटपाट की बात सामने नहीं आई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश या पारिवारिक विवाद का परिणाम हो सकती है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड के दुमका जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक आदिवासी दंपति की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में घटी, जब 30 साल के मोहन सोरेन और उनकी 27 साल की पत्नी वेरोनिका हेम्ब्रम की उनके ससुराल में बेरहमी से हत्या कर दी गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक वेरोनिका अपने मायके आई हुई थीं और वहीं अपने पति के साथ ठहरी थीं. देर रात हमलावरों ने घर में घुसकर दोनों को निशाना बनाया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि सुराग जुटाए जा सकें.

फिलहाल, पुलिस को अब तक हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाई है. थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि शुरुआती जांच में कोई लूटपाट की बात सामने नहीं आई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश या पारिवारिक विवाद का परिणाम हो सकती है.

Advertisement

पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गांव में लोगों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों में इस दोहरे हत्याकांड को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement