scorecardresearch
 

झारखंड: दुर्गंध से खुला ट्रिपल मर्डर का राज, देवर ने की थी भाभी और दो भतीजों की हत्या

संपत्ति के लिए देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजों की जान ले ली. शव को घर के पास बने गोबर के गड्ढे में फेंक दिया. 24 मार्च को हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा 10 दिन बाद हुआ. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
X
गड्ढे से शव निकालती हुई पुलिस टीम.
गड्ढे से शव निकालती हुई पुलिस टीम.

झारखंड के गुमला में रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजों को हत्या कर दी और शवों को गोबर के गड्ढे में दबा दिया. कुछ दिनों बाद शव सड़ने लगे और इलाके में बदबू आने लगी तक जाकर घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. संपत्ति विवाद और एलआईसी के पैसे के लिए हत्या किए जाने की बात कही जा रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना जिले के बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटु पडरा टोली गांव में 24 मार्च को हुई थी. 35 साल की पूनम कंडुलना अपने दो बेटों पवन और अर्पित के साथ रहती थी. पास ही उसका देवर एनोस कंडुलना और सास का घर था और दूसरे देवर विश्राम का घर ही पास ही था. पूनम के पति की मौत साल 2017 में हो गई थी. इसके बाद से वह दोनों बेटों के साथ अलग घर में रह रही थी. 

24 मार्च की रात को देवर एनोस शराब के नशे में धुत होकर पूनम के घर पहुंचा. यहां उसकी भाभी पूनम से किसी बात पर बहस हो गई. गुस्से में एनोस ने पूनम को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जब उसके भतीजे मां पूनम को बचाने आए तो एनोस ने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
हत्याकांड से इलाके में फैला ही सनसनी.
हत्याकांड से इलाके में फैला ही सनसनी.

गोबर के गड्ढे में दबाए शव 

एनोस ने तीनों शवों को घर से 100 मीटर की दूरी पर बने गोबर डालने के गड्ढे में फेंक दिया. फिर गोबर और मिट्टी से शवोंं को दबा दिया. पूनम के घर को बंद करके अपने घर में लौट आया. अगले दिन जब परिवार और पड़ोसियों ने पूनम के घर का दरवाजा लगा देखा तो उन्हें लगा कि वह कहीं चली गई है.

मगर, दो-तीन दिन तक जब वह घर नहीं लौटी को ससुराल के लोगों को हैरानी होने लगी. दूसरे नंबर के देवर विश्राम ने पूनम और दोनों भतीजों के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी. गांव में भी पंचायत हुई. इस बैठक में एनोस भी शामिल हुआ. 

शवों से आने लगी बदबू, खुला राज

10 दिन से गड्ढे में दबे हुए शव सड़ने लगे. इसके कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई. गांव में हंगामा मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से पूनम और उसके बेटों को शव बरामद किए. इधर, एनोस गांव छोड़कर भाग गया था. मगर, दूसरे गांव पहुंचने पर वहां से लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने कही यह बात

बसिया थाना प्रभारी छोटू ओरण ने कहा कि महिला और उसके बेटों की उसके ही देवर ने हत्या कर दी थी. शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं. ऐसा लगता है जैसे संपत्ति और एलआईसी की रकम के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो. फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement