scorecardresearch
 

झारखंड के लातेहार में डैम में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत

झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को उजरनाटांड़ बांध में डूबने से दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों लड़कों के परिवार में मातम का माहौल है. 

Advertisement
X
लातेहार में दो लड़कों की डैम में डूबने से मौत (सांकेतिक फोटो)
लातेहार में दो लड़कों की डैम में डूबने से मौत (सांकेतिक फोटो)

झारखंड के लातेहार जिले में दो लड़के उजरनाटांड़ बांध के पास सैर-सपाटा के लिए गए हुए थे. वो नहाने के लिए डैम में कूद गए, लेकिन पानी का प्रभाव इतना ज्यादा था कि वो डैम में डूब गए और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई.  

Advertisement

बारिश की वजह से पहले ही उजरनाटांड़ बांध का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया था. बावजूद इसके कई लोग डैम के पास घूमने के लिए जा रहे थे. वहीं रविवार दोपहर को दो लड़के डैम में नहाने के लिए कूदे थे, लेकिन पानी का प्रभाव इतना ज्यादा था कि दोनों लड़कों की डूबने से मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना के बाद बालूमाथ पुलिस थाने के प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने कहा कि ये हादसा तब हुआ जब बालूमाथ हरिजन टोले के निवासी कुछ लोग दोपहर में स्नान करने के लिए बांध पर गए थे. 

एक की उम्र 9, दूसरे की 10 साल

उन्होंने बताया कि दो लड़कों की पहचान नौ साल के अफरेज अंसारी और दस साल के रूपेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों लड़के रविवार दोपहर, डैम में नहाने के लिए गए थे. लेकिन जलस्तर ज्यादा होने से गहराई दोनों गहराई की ओर चले गए जहां से फिर वे दोबारा नहीं आए. घटना के बाद उनके दोस्तों ने दोनों के परिवार को और ग्रामीणों को सूचित किया. जिन्होंने लड़कों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित बताया. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement