झारखंड में हटिया राउरकेला रेलखंड पर शनिवार को दो ट्रेनें आमने-सामने टकरा (Rail Accident) गईं. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए. इस हादसे में क्या नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं हो सकी है. घटना के कारणों की विस्तृत रूप से जांच की जा रही है.
हटिया बंडामुंडा रेल खंड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में रांची की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी. इसी क्रम में राउरकेला से बानो होते हुए रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई.
यह भी पढ़ें: MP: मुरैना के पास दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग, दो बोगियां धूं-धूं कर जलीं
इसके बाद दोनों ट्रेनों की आमने सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में क्षति के बारे अभी कुछ स्प्ष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. बानो में सायरन बजने और दुर्घटना की सूचना मिलते ही बानो रेल प्रशासन और रांची रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.