
झारखंड के चाईबासा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पश्चिमी सिंहभूम जिले के झिंकपानी गांव में मंगलवार को दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे अपने घर के पास पुआल में खेल रहे थे. तभी पुआल में आग लग गई. बच्चे उसी में झुलस गए. काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र तीन साल और ढाई साल थी.
DJ बज रहा था, इसलिए आवाज भी नहीं आई
घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है की तीन साल और ढाई साल के दो बच्चे अपने घर के पास जमा किए गए पुआल में खेल रहे थे. इसी दौरान पुआल में अचानक आग लग गई, इससे पहले कि बच्चे कुछ समझ पाते, दोनों बच्चे आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. घटना स्थल के पास में ही डीजे भी बज रहा था, जिस कारण बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज किसी को सुनाई भी नहीं दी.
जब तक लोगों को पता चलता तब तक दोनों बच्चे पूरी तरह से जल चुके थे. आनन-फानन में दोनों बच्चों को निकाला गया, लेकिन पूरा शरीर आग में झुलसने के कारण दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर पुआल में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण पुआल में लगी आग को बुझाने में कामयाब हुए. इस घटना के बाद से इलाके में चीख पुकार और मातम पसर गया है.
आग समय पर नहीं बुझती, तो बड़ा हादसा हो सकता था
अगर आग को समय पर नहीं बुझाया जाता, तो इससे आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आ जाते. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी के मिलने के बाद जिला अपर आयुक्त एजाज अनवर ने इस मामले की पूरी जानकारी ली. आपदा विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का भरोसा भी दिया गया है. वहीं पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
(चाईबासा से जय कुमार तांती के साथ सत्यजीत कुमार)