scorecardresearch
 

झारखंड: पलामू में दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत, दो लोगों की मौत, तीन घायल

झारखंड के पलामू में दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन बुरी तरह घायल भी हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान लखन भुइयां और जीतू भुइयां के रूप में की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के पलामू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में मंगलवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Advertisement

यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 195 किलोमीटर दूर कोकरसा गांव में हुई. हादसे को लेकर पाटन थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने कहा कि तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर थे, जबकि दो अन्य विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल पर थे.

उन्होंने कहा, 'दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं और मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' मृतकों की पहचान लखन भुइयां (22) और जीतू भुइयां (23) के रूप में की गई है.

बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही झारखंड के लोहरदगा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई थी. लोहरदगा के कुडू इलाके में बस और ट्रक के बीच ये टक्कर हुई थी. बस में बैठे लोग एक बारात से वापस लौट रहे थे.

Advertisement

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि लोहरदगा जिले में बारातियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी जिसमें तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement