झारखंड के गढ़वा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे.
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी में जा रहे थे इस दौरान कार और ट्रेलर की टक्कर हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कार और ट्रेलर की हुई टक्कर
यह घटना रंका थाना क्षेत्र के एनएच 343 हुरदाग गांव के पास हुई. सूरजपुर से कार में सवार लोग शादी में भाग लेने गढ़वा जा रहे थे. इसी दौरान कार की ट्रेलर से टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
दो की मौत तीन घायल
पुलिस का कहना है कि ट्रेलर से ओवरटेक करने की वजह से यह घटना हुई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस हादस में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची बाल बाल बच गई.