झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बकरी चोरी के संदेह में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, दोनों मृतक चोरी के इरादे से एक घर में घुसे थे, जहां घर के मालिक ने उन्हें बकरी चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद बकरी मालिक ने शोर मचाया, जिससे गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए. गुस्साई भीड़ ने दोनों को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के दौरान एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई. एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले में बकरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भीड़ द्वारा कानून अपने हाथ में लेना एक गंभीर अपराध है. भीड़ द्वारा हिंसा के मामलों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिसबल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो.
झारखंड में इस तरह की भीड़ द्वारा हिंसा करने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, वो खुद न्याय करने की कोशिश न करें.