झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को दो नाबालिग बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं, जिसके बाद उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटियों का अपहरण एक ऑटो चालक ने किया है, जिसकी गाड़ी में वो यात्रा कर रही थीं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है, जब दोनों बहनें अपने आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए घर से निकली थीं. हिंदपीड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों बहनें दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकली थीं. उनके माता-पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपनी बेटियों के अपहरण का शक जाहिर किया है.
लापता बहनों के पिता के अनुसार, उनमें से एक ने फोन पर बताया कि ऑटो चालक गाड़ी को गलत दिशा में ले जा रहा है. बातचीत के दौरान, ऑटो चालक ने उनकी बेटी का मोबाइल फोन छीन लिया.
पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन रांची से करीब 20 किलोमीटर दूर ऑरमांझी इलाके में पाई गई है. पुलिस अब उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि बहनों का पता लगाया जा सके.
परिजन अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रही है.