पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मवेशी चोर के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत व्याप्त है. दोनों युवक स्कोर्पियो में सवार थे. बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो को भी आग लगाकर जला दिया गया है. पुलिस अब तक दोनों युवक के लाश को बरामद नहीं कर पाई है.
दोनों मृतकों की पहचान शेख शदली और शेख नाजिर के रूप में की जा रही है. दोनों ओडिशा मयुरभंज जिले के रायरंगपुर के टेंटोपोसी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों स्कोर्पियो में मवेशी भरकर जा रहे थे. इसी दौरान गोईलकेरा में ग्रामीणों ने स्कोर्पियो को पकड़ा. और दोनों को मवेशी चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद दोनों युवक की तलाश में उनके घरवाले ओडिशा के रायरंगपुर से गोईलकेरा पहुंचे.
जहां यह जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों ने मवेशी चोरी के नाम पर दोनों की हत्या कर दी है. इसको लेकर दोनों युवक के घरवालों ने गोईलकेरा थाना को लिखित जानकारी देते हुए दोनों युवक की तलाश में मदद करने की मांग पुलिस से की है. हालांकि, जो खबर अंदर से आ रही है उसके मुताबिक दोनों की हत्या कर दी गई है.
मालूम रहे कि गोईलकेरा से सटे गुदड़ी और आसपास के इलाकों में इन दिनों अपराधियों के खिलाफ 'सेंदरा अभियान' चल रहा है. ऐसे में मवेशी चोर के नाम पर हत्या कर दिए जाने से इलाके में दहशत कायम हो गई है.
खास बात यह भी है कि दोनों युवक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र रायरंगपुर से आते हैं. जिसको लेकर दोनों युवक के घरवालों ने राष्ट्रपति को भी दोनों युवक के लापता होने की सूचना दे दी है. इस मामले को लेकर तेजी से पुलिस की जांच चल रही है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
(इनपुट:- जय कुमार तांती, चाइबासा)