झारखण्ड में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हो गयी. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भैया दूज के मौके पर इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को आज रांची में नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटा. इस योजना में गैस के साथ चूल्हा भी मुफ्त वितरित किया गया. इसके लिए तीनों सरकारी गैस कंपनियों आईओसीएल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है.
तीन साल में 6 लाख से ज्यादा कनेक्शन दिए जाएंगे
झारखण्ड में इस योजना के तहत तीन साल में राज्य में 6.60 लाख परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एक वर्ष में 2 लाख 26 हजार और आगामी तीन साल में 6 लाख गैस सिलेंडर और चूल्हा केंद्र सरकार की मदद से झारखंड सरकार राज्य की माताओं और बहनों को देगी. केंद्र सरकार की ओर से सिलेंडर की सिक्युरिटी मनी, रेगुलेटर चार्ज, इंस्टॉलेशन चार्ज, ब्लू बुक और गैस पाइप नि:शुल्क दिया जा रहा है. वहीँ झारखण्ड सरकार कनेक्शन के साथ मुफ्त गैस चूल्हा भी दे रही है.
बीपीएल परिवारों को लाभ
दरअसल आम आदमी को एक कनेक्शन लेने पर 3909 रुपए देने होते हैं. इसमें सिलेंडर का सिक्युरिटी मनी 1450 रुपए, रेगुलेटर सिक्युरिटी मनी 150 रुपए, इंस्टॉलेशन चार्ज 100 रुपए, ब्लू बुक 50 रुपए, गैस चूल्हा 1600 रुपए और पहला भरा हुआ सिलेंडर का मूल्य 559 रुपए शामिल है. जबकि इस योजना के तहत आनेवाले लाभुकों को ये मुफ्त दिया जायेगा.