कुछ दिन पहले दूसरे समुदाय की एक लड़की से शादी करने वाले एक युवक को गिरिडीह शहर में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान रोहित कुमार के तौर पर की गयी है. बंदूकधारियों ने उसे उस समय गोली मार दी जब वह शहर स्थित कालीबाड़ी चौक के निकट अपने घर के बाहर खड़ा था. उन्होंने बताया कि उसे गिरिडीह शहर स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर थी. उसे धनबाद अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि रोहित ने कुछ महीना पहले दूसरे समुदाय की एक लड़की के साथ शादी किया था.