scorecardresearch
 

'तुम प्रॉपर्टी क्या करोगे, बेटा तो मेरे पास है...', बेरोजगार पति को छोड़कर फरार हुई पत्नी

झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली कल्पना भी अपने बेरोजगार पति को छोड़कर फरार हो गई. पीड़ित कन्हाई पंडित ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसके बेटे को भी अपने साथ ले गई. कन्हाई ने बताया कि मजदूरी कर उसने अपनी पत्नी कल्पना कुमारी को एएनएम की पढ़ाई करवाई थी. शादी के 14 साल बाद उसे छोड़कर चली गई.

Advertisement
X
बेजोरगार पति को छोड़कर भागी महिला
बेजोरगार पति को छोड़कर भागी महिला

उत्तर प्रदेश की पीसीएस पदाधिकारी ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इसी की तर्ज पर साहिबगंज की रहने वाली कल्पना भी अपने बेरोजगार पति को छोड़कर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि बांझी बाजार निवासी कन्हाई पंडित की शादी करीब 14 साल पहले कल्पना देवी नाम की लड़की से हुई थी. दोनों का एक 10 साल का लड़का भी है.

Advertisement

अशिक्षित कन्हाई पंडित ने अपनी पत्नी को जमशेदपुर में रखकर एएनएम की पढ़ाई करवाई साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों में ट्रेनिंग भी दिलवाई. पढ़ाई पूरी होने के बाद कल्पना ने नौकरी शुरू कर दी. इस बीच पत्नी को पढ़ाने में वह कर्जदार हो गया. कर्जों को उतारने के लिए वह कमाने के लिए गुजरात चला गया. जब लौटकर वापस आया तो पत्नी का व्यवहार काफी बदला-बदला सा लगा. पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ रही थी. 

अनपढ़ पति को छोड़कर भागी पत्नी

कन्हाई पंडित ने बताया कि उसकी पत्नी बीते 14 अप्रैल को अपने मायके जाने का बोलकर गई थी पर जब शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो उसने खोजबीन शुरू की गई. ससुराल वालों ने बताया कि कल्पना यहां नहीं आई है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कन्हाई पंडित ने बोरियो थाना में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

Advertisement

कन्हाई पंडित का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह मेरे बेटे को लेकर फरार हो गई. उसने बताया मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी कल्पना कुमारी को एएनएम का ट्रेनिंग करवाई थी. पढ़ाई पूरी होने के बाद कल्पना ने नौकरी शुरू की. पर वह उसे धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. 

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई पत्नी के खिलाफ शिकायत

कन्हाई पंडित ने मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी साहिबगंज से गुहार लगाते हुए पत्नी कल्पना कुमारी, ससुर राजकिशोर पंडित, सास जयंती देवी, साला धर्मेंद्र पंडित के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए करवाई की मांग की.

कन्हाई पंडित ने बताया कि उसके सारे जमीन जायदाद के कागज भी पत्नी के पास है. उसकी पत्नी कहती है कि तुम प्रॉपर्टी क्या करोगे. बेटा तो मेरे पास है बाद में सब बेटा का ही होगा. इसलिए तुम हमें संपत्ति और बेटा सब को भूल जाओ. 

Advertisement
Advertisement