scorecardresearch
 

Omicron को लेकर झारखंड में लॉकडाउन? सरकार बोली- फर्जी ट्वीट है, नहीं दिया ऐसा आदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के नाम से राज्य में लॉकडाउन की घोषणा का एक नकली स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी देकर पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में साफ किया है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.

Advertisement
X
Hemant Soren
Hemant Soren
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड में लॉकडाउन का फर्जी आदेश वायरल
  • सरकार बोली- नहीं दिया ऐसा कोई आदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के नाम से राज्य में लॉकडाउन की घोषणा का नकली स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी देकर पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में साफ किया है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. इस ट्वीट में सीएमओ ने फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 'माननीय सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी पोस्ट है. हम बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.'

इसमें कहा गया, 'झारखंड पुलिस को एफआईआर दर्ज करने, बदमाशों की पहचान करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.' नकली स्क्रीनशॉट के अनुसार, कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सभी स्कूल, कॉलेज, संस्थान और धार्मिक स्थल स्पष्ट रूप से 6 दिसंबर से 1 जनवरी तक  बंद रहेंगे.

फर्जी आदेश में लिखा है- 'मेरे झारखंड वासियों और सभी को मालूम ही होगा कि घातक वैरिएंट आया है, जिसका नाम ओमिक्रॉन है. आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है. 6 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक सभी स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, आंगनवाड़ी, धर्म स्थान, पार्क सब बंद रहेंगे और सारे एग्जाम कैंसिल. अगर कहीं जरूरी काम से जाना है तो ई पास लगेगा सुरक्षित रहें. घर में रहें.' हालांकि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि ये स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement