scorecardresearch
 

कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष पद से ताला मरांडी का इस्तीफा

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम रघुवर दास के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. रघुवर दास भी ताला से खफा बताए जाते हैं. दरअसल, सीएनटी-एसपीटी पर इनके दिए गए बयान से मुख्यमंत्री ही कटघरे में हैं.

Advertisement
X
झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी
झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी

Advertisement

झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने विवादों के कारण बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन और सीएनटी-एसपीटी पर दिया गए उनके बयान की खूब आलोचना हो रही है. इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और ताला मरांडी को दिल्ली बुलाया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम रघुवर दास के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. रघुवर दास भी ताला से खफा बताए जाते हैं. दरअसल, सीएनटी-एसपीटी पर इनके दिए गए बयान से मुख्यमंत्री ही कटघरे में हैं.

नई कमेटी से कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष
बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति को लेकर भी कार्यकर्ताओं के बीच भारी असंतोष है. इसमें कई पुराने कार्यकर्ता और नेताओं का आरोप है कि कार्यसमिति में अपने चहेतों को जगह दी गई है. ऐसे में लगातार हो रहे विरोध को भांपते हुए ताला मरांडी पर अब जल्द ही गाज गिर सकता है.

Advertisement

यशवंत सिन्हा और गणेश मिश्र ने पद ठुकराया
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और गणेश मिश्रा ने भी बीजेपी की नई प्रदेश कमेटी में पद लेने से इनकार कर दिया है. नई कमेटी में यशवंत सिन्हा को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया था. वहीं, गणेश मिश्रा को प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख नियुक्त किया गया था. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा जिन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया था, समेत उपाध्यक्ष आदित्य साहु और महामंत्री अजय नाथ शाहदेव ने भी पद लेने से इनकार कर दिया था.

यशवंत सिन्हा ने नई कमेटी के विरोध में प्रदेश कार्यालय में अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं के समर्थन में पद नहीं लेने की घोषणा की. वहीं, गणेश मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को पत्र लिखकर पद ग्रहण करने में असमर्थता जताई है.

विवादों से ताला का चोली-दामन का रिश्ता
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष ताला के बेटे का नाम इसके पहले यौन उत्पीड़न मामले में सामने आया था. इसको लेकर मामले भी दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों गोड्डा की एक युवती ने स्थानीय अदालत में शिकायत दाखिल कर उनके बेटे पर शादी का झांसा देकर बीते दो सालों से यौन-उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उनके बेटे की नाबालिग से शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. नाबालिग से शादी के आरोपों के मद्देनजर चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement