scorecardresearch
 

प. बंगाल के BJP कार्यकर्ताओं ने झारखंड में ली पनाह, ममता पर बरसे रघुवर

झारखंड के पाकुड़ जिले में पश्चिम बंगाल से सैकड़ों नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्ता इन दिनों शरण लिए हुए हैं. इनका आरोप है की टीएमसी कार्यकर्ता और बंगाल पुलिस इनका जान लेना चाहती है.

Advertisement
X
रघुवर दास
रघुवर दास

Advertisement

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता आजकल झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में शरण लिए हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हालत पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.

दरअसल झारखंड के पाकुड़ जिले में पश्चिम बंगाल से सैकड़ों नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्ता इन दिनों शरण लिए हुए हैं. इनका आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता और बंगाल पुलिस इनकी जान लेना चाहती है.

डरे हुए हैं बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने वाले पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य और उनके परिवार वाले पाकुड़ जिले में शरण लेने को विवश हैं. ये जनप्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं. इनका आरोप है कि अक्सर टीएमसी के कार्यकर्त्ता इनके साथ मारपीट करते हैं और जान मारने की धमकी देते हैं. सब कुछ पश्चिम बंगाल पुलिस के सामने हो रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि टीएमसी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि बीजेपी से जीते हए जनप्रतिनिधि टीएमसी में योगदान दें. साथ ही टीएमसी के जीते हुए उम्मीदवारों को समर्थन देने का दवाब भी इन पर है ताकि इन क्षेत्रों में टीएमसी का वर्चस्व कायम रहे.

रघुवर दास ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी बहुत जल्द नंबर वन पार्टी बन जाएगी. आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी. इससे हताश होकर ममता बनर्जी बंगाल में लोकतंत्र का कत्ल कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement