scorecardresearch
 

नए साल पर परिवार ने इटली में रह रहे बेटे को किया फोन, फिर जो सुना, पसर गया मातम

पश्चिम सिंहभूम जिले के गुआ थाना क्षेत्र का राम राउत एमबीए की पढ़ाई के लिए इटली गया था. वहां एक किराये के मकान में रहता था. घरवालों ने एक जनवरी को शुभकामनाएं देने के लिए उसको फोन किया था. मगर, कॉल रिसीव नहीं हुई. जब इसकी जानकारी उन्होंने मकान मालिक से ली तो पता चला कि वो दूसरे मकान के बाथरूम में मृत पाया गया है.

Advertisement
X
एमबीए स्टूडेंट राम राउत. (फाइल फोटो)
एमबीए स्टूडेंट राम राउत. (फाइल फोटो)

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गुआ निवासी एक छात्र की इटली में संदिग्ध मौत हो गई है. 2 जनवरी को हुई मौत के बाद अभी तक घरवालों को शव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. उसकी हत्या हुई या कोई हादसा, यह भी नहीं पता चल सका है. घरवालों का कहना है कि इटली, विदेश मंत्रालय और झारखंड सरकार की तरफ से कोई खास मदद नहीं मिली है. घर में पांच दिन से मातम छाया हुआ है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुआ थाना क्षेत्र के नानक नगर का रहने वाला राम राउत एमबीए की पढ़ाई के लिए इटली गया था. वहां एक किराये के मकान में रहता था. घरवालों ने एक जनवरी को शुभकामनाएं देने के लिए उसको फोन किया था. मगर, कॉल रिसीव नहीं हुई. 

मकान मालिक ने बताई ये बात

इसके बाद उन्होंने मकान मालिक से बात की तो पता चला कि वो दूसरे मकान के बाथरूम में मृत पाया गया है. हैरत की बात है कि इटली के विदेश मंत्रालय से लेकर जिस कॉलेज में वो पढ़ता था, वहां से भी परिवार को मौत की खबर नहीं दी गई. न ही शव अब तक भेजा गया है. राम राउत के घर में मातम का माहौल है.

सरकार से शव को इटली से लाने की गुहार

माता-पिता और अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरवालों ने अधिकारियों से लेकर राजनेताओं से भी शव को इटली से लाने की गुहार लगाई है. मगर, कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. इससे पीड़ित परिवार काफी दुखी है. बेटे की मौत की खबर से मां का मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है.

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम के डीसी का बयान

कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहा है. राम के पिता प्रभुनारायण सभी लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है. उनके द्वारा गृह विभाग और माइग्रेशन सेल को सूचना दी गई है. अब तक इस मामले में क्या हुआ है, वो लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

चाइबासा से जय कुमार तांती का इनपुट.
Live TV

Advertisement
Advertisement