scorecardresearch
 

पेशी पर आया था युवक, पत्नी और साली ने कोर्ट के बाहर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

रामगढ़ जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो महिलाएं एक युवक को चप्पल से पीटती दिख रही हैं. इसमें एक महिला युवक की पत्नी और दूसरी उसकी साली है. युवक पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा था. तभी पत्नी और साली ने खुलेआम जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की, मगर दोनों उसे पीटती रहीं.  

Advertisement
X
युवक की पिटाई करती महिलाएं.
युवक की पिटाई करती महिलाएं.

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि दो महिलाएं एक युवक को चप्पल से जमकर पीट रही हैं. मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की. मगर, दोनों महिलाओं ने किसी की एक न सुनी और जिला सिविल कोर्ट के बाहर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Advertisement

दरअसल, एक युवक पटना से रामगढ़ कोर्ट में पेशी के लिए आया था. यहीं उसकी पत्नी और साली ने खुलेआम जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने काफी समझाने और बीच-बचाव करने की कोशिश की, मगर दोनों महिलाएं उसे जमकर पीटती रहीं.  

'शादी के बाद पत्नी कभी अपनी ससुराल नहीं आई'

इस मामले में पीड़ित का कहना है कि साल 2009 में रामगढ़ जिले कीभुरकुंडा ओपी क्षेत्र की रहने वाली लड़की से उसकी लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद पत्नी कभी अपनी ससुराल नहीं गई. वो हमेशा मायके में ही रही और उस पर भी वहीं रहने के लिए दबाव डालती रही. 

'तभी पत्नी और साली ने उसकी पिटाई कर दी'

इतना ही नहीं उसने मानसिक प्रताड़ना भी दे रही है. साल 2017 में पत्नी ने न्यायालय में मेंटेनेंस के लिए केस दायर कर दिया था. उसी मामले में पेशी पर वो आया था. तभी पत्नी और साली ने उसकी पिटाई कर दी. उधर, महिला का आरोप है कि पति ने दूसरी शादी कर ली है. 

Advertisement

बीते महीनों जौनपुर से सामने आया था ऐसा मामला

बीते महीनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोर्ट में पहुंचीं दो महिलाओं ने अपने शौहर को पकड़कर जमकर पीटा था. युवक शाहगंज ग्राम न्यायालय में तारीख पर आया था. तभी उसकी दो पत्नियों ने उसे पीट दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था.

 

Advertisement
Advertisement