झारखंड के चक्रधरपुर पुलिस ने देवघर, मधुपुर, आसनसोल और सरायकेला में साइबर ठगों की मदद करने वाली सोनुआ की एक महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही महिला को जेल भेज दिया है. महिला का नाम बेलमती बोदरा है, जो की सोनुआ के असंतलिया गांव के डीपासाई टोला की रहने वाली है. पुलिस ने बेलमती के घर पर छापामारी कर 77 एटीएम कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ के असंतलिया गांव में बेलमति बोदरा नामक एक महिला के द्वारा ग्रामीणों को पैसों का प्रलोभन देकर उनका पिन सहित एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक लेकर साइबर ठगी किया जा रहा है. इस सूचना पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
बोदरा के घर पर छापामारी कर तलाशी ली
टीम के द्वारा जब असंतलिया स्थित बेलमति बोदरा के घर पर छापामारी कर तलाशी ली गई, तो उसके घर से अनेक बैंकों के अलग-अलग शख्स के 77 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक, 9 चेकबुक, 6 मोबाईल, पॉकेट डायरी में लिखा हुआ सभी एटीएम कार्ड के पिन, नोट्स और अन्य कागजात बरामद किए गए.
ठगी के रुपयों का मिलता था हिस्सा
प्रारम्भिक पुछताछ मे बेलमति बोदरा ने स्वीकार किया है कि लोगों से लिया गया बैंक खाता, एटीएम और अन्य बैंक से संबंधित जानकारी देवघर, मधुपुर, आसनसोल और सरायकेला में बैठे उसके साथी साइबर ठगी करने वालों को वह पहुंचती थी. साइबर ठगी करने पर बेलमति को भी ठगी के रुपयों का हिस्सा मिलता था. इसी लालच में वह साइबर ठगों के गिरोह में शामिल हो गई थी.
कोर्ट में पेश कर भेज दिया जेल
गिरफ्तार बेलमति पर चक्रधरपुर थाना में धारा 379/411/419/420 और आईटी एक्ट 67(D) के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. साइबर ठगी के इस खुलासे में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी सोनुवा सोहन लाल, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, बजरंग टोप्पो समेत चक्रधरपुर और सोनुआ थाना के सशस्त्र बल का खास योगदान रहा.