scorecardresearch
 

'5000 रुपये दो और बच्ची ले लो...', गली-गली नवजात का सौदा कर रही थी महिला फिर...

जमशेदपुर से नवजात बच्ची की बिक्री के प्रयास का मामला सामने आया है. एक महिला बच्ची को लेकर एक घर पहुंची और उसका सौदा करने लगी. महिला की बातें सुनकर घर में मौजूद महिला हैरान रह गई. इस बारे में उसने अपनी दोस्त को जानकारी दी. उसकी सहायता से नवजात और महिला को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची.

Advertisement
X
आरोपी महिला.
आरोपी महिला.

झारखंड के जमशेदपुर से एक नवजात बच्ची की बिक्री के प्रयास का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला मासूम को लेकर एक घर पहुंची और बोली कि 5000 रुपये दे दो और बच्ची ले लो. इसके बाद लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

दरअसल, जमशेदपुर में केरेज कॉलोनी की रहने वाली रूपा देवी के घर के बाहर एक महिला पहुंची. उसके हाथों में एक बच्ची थी. महिला कह रही थी, 'यह बच्ची लेनी है तो ले लो, 5000 रुपये में दे दूंगी'. इस पर रूपा हैरान रह गई और अपनी दोस्त को बुलाया. इसके बाद किसी तरह बच्ची और उसकी कथित मां को ऑटो में बैठाकर जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुंची. 

'बच्ची को रोता देख हम लोगों ने दूध पिलाने के लिए कहा'

वहां स्थानीय लोगों और मीडिया को घटना के बारे में बताया. इस पर लोगों ने महिला और नवजात को पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का कहना है कि आशंका है कि बच्ची महिला का नहीं है. क्योंकि बच्ची को रोता देखकर हम लोगों ने महिला से उसे दूध पिलाने के लिए कहा था. मगर, वो तैयार नहीं हुई.

Advertisement

'घर आकर महिला बोली 5000 रुपये दे दो और बच्ची ले लो'

रूपा देवी का कहना है कि महिला उसके घर आकर 5000 रुपये की मांग करते हुए बोली कि बच्ची ले लो. इस पर अपनी दोस्त को बुलाया और जिला मुख्यालय लेकर पहुंची. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी महिला निशा ने बताया कि हमने पुलिस को सूचना दी थी कि एक महिला 5000 रुपये में अपना बच्ची बेच रही है.

 

Advertisement
Advertisement