झारखंड के लोहरदगा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय उषा मुंडा, सात वर्षीय पुत्री दिव्या मुंडा, चार वर्षीय पुत्र शिवम मुंडा व एक वर्षीय पुत्र सत्यम मुंडा के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका मंगलवार को मायके जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों बताया कि जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो वो परेशान हो गए. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई.
महिला ने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
गुरुवार को दोपहर बाद मकरा के ग्रामीण खेत की तरफ गए तो कुआं में महिला के साथ तीन बच्चों का शव दिखाई दी. तुरंत ही उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों के माध्यम से सूचना फुलदेव मुंडा को भी मिली. जिसके बाद फुलदेव मुंडा मौके पर पहुंचा और महिला की पहचान अपनी पत्नी उषा मुंडा और तीनों बच्चों की पहचान की.
महिला के पति फुलदेव मुंडा का कहना है कि उसकी पत्नी विगत मंगलवार को मायके नरकोपी थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से गुरुवार की सुबह कुडू थाना क्षेत्र के मकरा घाट दोन स्थित कुएं में शव को देखकर घटना की जानकारी उसे मिली.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कारणों से महिला ने यह कदम उठाया. एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि यह घटना कुडू-कैरो के सीमावर्ती क्षेत्र की है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. किस्को इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.