भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा अपनी पार्टी से नाराज हैं. सूत्रों की माने तो यशवंत सिन्हा की नाराजगी का ये आलम है कि उन्होंने पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी छोड़ने की धमकी दे डाली है.
दरअसल यशवंत सिन्हा की नाराजगी झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर है. रवींद्र राय को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने के यशवंत सिन्हा खफा हैं.
सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह यशवंत सिन्हा ने पार्टी की संसदीय समिति के कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में यशवंत सिन्हा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पांव छुए और कहा कि अब बस बहुत हुआ. यशवंत यही नहीं रुके, उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता भी छोड़ने की धमकी दे डाली.
बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने अपनी नाराजगी को लेकर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी बातचीत की है. हालांकि उन्हें राजनाथ सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि कोलकाता से वापस लौटने के बाद वह उनकी मांगों पर गौर करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक यशवंत सिन्हा ने पार्टी हाईकमान को इस्तीफा नहीं भेजा है.
वहीं पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने पार्टी के अंदर पैदा हुए इस मुनमुटाव पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी है.
शहनवाज हुसैन ने कहा, 'यशवंत सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह पार्टी के फायदे के लिए काम करते रहे हैं. वे पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.'