इन दिनों कैमरे के आगे नेताओं की जुबान खूब फिसल रही है. ताजा मामला है बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का. झारखंड के मुख्यमंत्री को लेकर बार-बार पूछे जा रहे सवालों पर वो इस कदर बौखलाए कि एक समारोह में उनका गुस्सा फूट गया.
वो इस तरह झुंझला उठे कि उन्हें भाषा की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा. सिन्हा इतने नाराज हुए कि उन्होंने कहा, 'मीडिया मुंह में माइक घुसाकर सब पूछते हैं मुख्यमंत्री कौन बनेगा, कोई भी चू... मुख्यमंत्री बन जाये.
उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास के बारे में सोचना पाप है, सिर्फ राजनीति करना है.