बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को इसी साल दिसंबर में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौपी जा सकती है, ये बातें हजारीबाग जेल में यशवंत से मिलने आए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कही.
गौरतलब है कि झारखंड में बिजली किल्लत आंदोलन के दौरान अधिकारियों को बंधक बनाने के आरोप में पिछले दो हफ्ते से हजारीबाग जेल में बंद है. इस दौरान जेल में उनसे मिलने शत्रुघ्न सिन्हा, राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन जैसे बीजेपी के दिग्गज नेता आ चुके हैं.
जेल में बंद यशवंत सिन्हा से मिलने मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी हजारीबाग जेल पहुंचे. जेल में यशवंत सिन्हा से मुलाकात की. जेल के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक आडवाणी और यशवंत सिन्हा के बीच बातचीत हुई. बाद में आडवाणी ने यशवंत सिन्हा के इस आंदोलन की तारीफ करते हुए कहा कि यशवंत सिन्हा के राज्य की बागडोर संभालने से सूबे का विकास होगा.
दरअसल जेल में बंद यशवंत सिन्हा को आडवाणी मनाने आए थे, आडवाणी ने भी कहा कि यशवंत सिन्हा ने कोई भी गैरकानूनी काम नहीं किया. बल्कि हकीकत ये है कि बिजली को लेकर जनता त्राहिमाम है और ये आंदोलन राज्य व जनता के हित में किया गया है.