scorecardresearch
 

बदसलूकी मामले में बेल बॉन्ड न भरने की वजह से जेल भेजे गए बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा

हजारीबाग की एक अदालत ने बिजली विभाग के एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने के मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता यश्वंत सिन्हा और 54 अन्य लोगों को तब न्यायिक हिरासत में भेज दिया जब उन्होंने मामले में जमानत लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो: यशवंत सिन्हा
फाइल फोटो: यशवंत सिन्हा

हजारीबाग की एक अदालत ने झारखंड राज्य बिजली बोर्ड (जेएसईबी) के एक अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने के मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता यश्वंत सिन्हा और 54 अन्य लोगों को तब न्यायिक हिरासत में भेज दिया जब उन्होंने मामले में जमानत लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement

जब सिन्हा और अन्य लोगों ने जमानत लेने से इनकार कर दिया तो न्यायिक मजिस्ट्रेट आर. बी. पाल ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जेएसईबी की हजारीबाग शाखा के महाप्रबंधक धनेश झा ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया कि बिजली संकट के खिलाफ बीजेपी के एक प्रदर्शन के दौरान सिन्हा और अन्य ने उन्हें बांध दिया था. इस प्राथमिकी के बाद सिन्हा और अन्य को गिरफ्तार किया गया.


यशवंत की मौजूदगी में बंधक बनाया गया अधिकारी को

सिन्हा ने सोमवार को मीडिया के सामने माना था कि उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को ‘निर्देश’ दिया था कि वे झा को रस्सी से बांध दें.

सिन्हा ने कहा था, ‘हां, मैंने महिला कार्यकर्ताओं को महाप्रबंधक के हाथ बांधने के लिये कहा था क्योंकि बिजली नहीं मिलने पर महिलाओं को ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है. उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है.’ पुलिस उपाधीक्षक ने झा को महिलाओं से बचाया था. झा ने कहा था कि यह घटना ‘अपमानजनक’ थी.

Advertisement
Advertisement