scorecardresearch
 

आजतक पर LIVE थीं योग गुरु राफिया नाज, घर के बाहर कट्टरपंथियों की भीड़ देख रो पड़ीं

आजतक ने खबर दिखाई थी कि किस तरह कुछ कट्टरपंथी योग टीचर राफिया नाज को धमकी दे रहे हैं. अब से कुछ देर पहले कुछ कट्टरपंथियों ने राफिया के घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा कि राफिया रो पड़ीं.

Advertisement
X
राफिया नाज
राफिया नाज

Advertisement

आजतक ने खबर दिखाई थी कि किस तरह कुछ कट्टरपंथी योग टीचर राफिया नाज को धमकी दे रहे हैं. अब से कुछ देर पहले कुछ कट्टरपंथियों ने राफिया के घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा कि राफिया रो पड़ीं. जिस वक्त राफिया के घर हंगामा हो रहा था उस वक्त राफिज आजतक के खास कार्यक्रम दंगल में अपने घर से ही हिस्सा ले रही थीं.

एक मौलाना जो कि राफिया नाज का शो देख रहे थे जिसमें किसी के द्वारा मौलाना के बारे में कुछ कहा गया था. वो मौलाना अपने लोगों के साथ आकर राफिया के घर के बाहर हंगामा करने लगे. मौलाना का आरोप है कि टीवी डीबेट के दौरान उनके बारे में किसी ने आपत्तिजनक कहा था. परिवार वालों और मीडिया के लोगों के साथ मौलाना की कहासुनी भी हुई है. 

Advertisement

इससे पहले मुस्लिम युवती राफिया नाज को धमकी देने और घर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया था. रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाली राफिया नाज को महज इसलिए प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है कि वो योग सिखाती हैं. एक मुस्लिम युवती का योग सिखाना इलाके के कट्टरपंथियों को रास नहीं आया, इसलिए पहले उसे फेसबुक से धमकी दी गयी, फिर मोबाइल पर. इसके बाद उनके घर पर पत्थर बरसाए गए.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और पीड़िता को मिली धमकी के मद्देनजर पहले से ही राफिया को दो बॉडीगार्ड मुहैया कराये हुए हैं. इस नए घटनाक्रम के बाद पुलिस पत्थरबाजों की तलाश में जुटी है. राफिया के कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और अपना काम इसी तरह करती रहेंगी. कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया है.

काफी दिनों से मिल रही है धमकी

मुस्लिम कट्टरपंथियों की निशाने पर आईं राफिया नाज को कहना है कि उन्हें योग सिखाने की वजह से काफी दिनों से धमकाया जा रहा है. पहली बार 21 जून 2015 को फेसबुक पर फैज उल्लाह नाम के शख्स ने उन्हें धमकी दी. इसमें कहा गया कि तुम्हारा शुभचिंतक बोल रहा हूं...शर्म करो, तुम मुस्लिम लड़की हो, बिना हिजाब के स्टेज पर प्रोग्राम करती हो.

Advertisement
Advertisement