झारखंड के रामगढ़ जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. यह घटना मंगलवार जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी में हुई. आरोप है कि युवक मैरिज हॉल में लगे एसी को चुराने का प्रयास कर रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे खंभे से बांध दिया.
मैरिज हॉल के मालिक ने बताया कि उसे एक महिला ने बताया था कि कोई एसी खोलने की कोशिश कर रहा है. फिर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और खंभे से बांदकर पीट दिया. युवक की पहचान साहिल के तौर पर हुई है और वो कुजू भरेच नगर गांव का रहने वाला है.
खंभे से बांधकर युवक को पीटा गया
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक गिड़गिड़ाता रहा पर उसकी किसी ने एक न सुनी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़वाया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि खंभे से बांधकर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. लेकिन वह बालिग है या नाबालिक इसकी जांच की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.