scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand में भी Govt School बंद, खूंटी की दीपिका की सोच ने बच्चों को पाठन से कैसे रखा जोड़े? देखें

Jharkhand में भी Govt School बंद, खूंटी की दीपिका की सोच ने बच्चों को पाठन से कैसे रखा जोड़े? देखें

झारखंड स्थित खूंटी के लोधमा में 4 लड़कियों ने लॉकडाउन और लगातार स्कूल बंद होने से चौपट होती बच्चों की पढ़ाई के लिए नई पहल की है. यहां 7वीं में पढ़ने वाली दीपिका ने छोटे बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए उन्हें फ्री पढ़ाना शुरू किया. जल्द ही दीपिका के प्रयास से प्रेरणा लेकर सीनियर क्लास की तीन लड़कियों ने भी दीपिका समेत 7वीं और उसके ऊपर के बच्चों के लिए मुफ्त क्लास का आयोजन शुरू कर दिया. यह कहानी है झारखंड के खूंटी के लोधमा में स्थ‍ित चांद पाड़ा गांव की. यहां का सरकारी स्कूल लॉकडाउन की वजह से 2020 मार्च के बाद से बंद पड़ा है. हालांकि उसके ठीक बगल में एक छोटी सी लाइब्रेरी को ग्राम पंचायत ने दीपिका, लिली और उनके दो दोस्तों के हवाले उनकी पहल और सोच से खुश होकर कर दी है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement