scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड: मनरेगा में 51.29 करोड़ की गड़बड़ी, बिचौलिए उठा रहे फायदा! जानें पूरा मामला

झारखंड: मनरेगा में 51.29 करोड़ की गड़बड़ी, बिचौलिए उठा रहे फायदा! जानें पूरा मामला

झारखंड में मनरेगा के योजनाओं का लाभ मजदूरों से ज्यादा बिचौलिए उठा रहे हैं. यह बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि मनरेगा की सोशल ऑडिट में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सोशल ऑडिट में सामने आया है कि मनरेगा में 51.29 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी की गई. सरकार भी इससे इफ्तेफक रखती है और रिकवरी की कवायद भी शुरू कर दी. सोशल ऑडिट में मनरेगा की योजनाओं को अमल में लाने के नाम पर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. राज्य में कोई जिला नहीं बचा है जहां मनरेगा की योजनाओं के पैसे न उड़ाए गए हों. देखें

Advertisement
Advertisement