कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती छाई हुई है. इस महामारी के दौरान कई लोगों ने अपनी आमदनी के साधनों को खो दिया. पर कुछ लोग होते हैं जो आसानी से हार नहीं मानते. ऐसे ही कई लोगों ने आपदा की इस स्थिति को अवसर में बदल दिया. कुछ ऐसी ही कहानी है रांची की सुनीता की जिन्होंने पति का ट्रैवल एजेंसी का काम ठप होने के बाद खुद एक छोटा काम शुरू करने का विचार बनाया. देखिए सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.