रांची में रेलवे स्टेशन पे बीते कुछ दिनों से लगातार यात्रियों के लिए परेशानी कम नही हो रही है. बीते शुक्रवार को जमशेदपुर समेत रांची, बोकारो, धनबाद, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा में ट्रेनें रोकी गईं और रांची वापस भेजी गई. उसके बाद बिहार समेत दिल्ली के तरफ जाने वाली ट्रेन लगातार रद्द हो रही हैं. भारत बंद के आहवाहन का असर सोमवार को भी रांची में दिखा है. कई ट्रेनें एहतियातन बंद कर दी गईं. स्टेशन पे काफी लोग फंसे रहे खासकर वैसे यात्री जो साउथ या किसी और जगह से यहां तक तो आ गए और फंस गए हैं. देखें आजतक रिपोर्टर सत्यजीत कुमार की रांची से ग्राउंड रिपोर्ट.