scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme Protest: सेना भर्ती पर आगबबूला भावी 'अग्निवीर', पलामू में मालगाड़ी को रोका

Agnipath Scheme Protest: सेना भर्ती पर आगबबूला भावी 'अग्निवीर', पलामू में मालगाड़ी को रोका

बिहार में आज सुबह से ही हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आगबबूला हुआ युवा ट्रेनों में आग लगा रहा है और कई जगह स्टशनों पर भी तोड़फोड़ कर रहा है. इस बीच अब ये आग झारखंड तक पहुँच गई है. दरअसल झारखंड में पलामू पर युवाओं ने मालगाड़ी को रोका और उसपर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद यहाँ और लोगों का जमावड़ा हो गया और मालगाड़ी को आगे नहीं जाने दिया गया. वहीं बिहार के समस्तीपुर में ट्रैक जंग का मैदान बन गया, भारी संख्या ट्रैक पर जमा प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर आगजनी की. देखें ये वीडियो.

The situation at Palamu railway track got worse when students stopped train. Many students reached to protest against the Agnipath scheme. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement