झारखंड राज्य में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का भारी प्रदर्शन देखने मिला था. राज्य के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आईं. रांची में बीजेपी मुख्यालय को किले में बदल दिया गया है. भाजपा कार्यालय के बाहर बहुस्तरीय सुरक्षा की नियुक्ति की गई है. झारखंड के पलामू में युवाओं ने एक मालगाड़ी को रोक दिया था और उसपर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे थे. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध के चलते रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था. झारखंड के BJP प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार पर 'अग्निपथ' को लेकर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है. देखिए आजतक रिपोर्टर सत्यजीत कुमार की दीपक प्रकाश से बातचीत.