झारखंड के ईचाक में हुए दंगे पर बरकट्ठा के विधायक अमित यादव ने दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि दंगे में बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ है. विधायक ने सवाल उठाया कि सिर्फ हिंदू त्योहारों पर ही बवाल क्यों होता है? उन्होंने 'दामाद मोहल्ले' की जांच की मांग की. साथ ही, मंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इलाज की जरूरत है. अमित यादव ने घटना की पूरी जानकारी दी और कहा कि यह पूर्व नियोजित था.