scorecardresearch
 
Advertisement

BJP on Dumka Rape Case: 'आदिवासी-दलित महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित', दुमका हत्याकांड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

BJP on Dumka Rape Case: 'आदिवासी-दलित महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित', दुमका हत्याकांड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

दुमका में हाल ही में हुए दो हत्याकांड मामले में बीजेपी झारखंड सरकार पर हमलावर है. बता दें कि दुमका में पेट्रोल से जलाकर मारी गई अंकिता का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि अब फिर इसी जिले में नाबालिग की हत्या का दूसरा केस सामने आ गया है. आदिवासी समुदाय की नाबालिग का श्रीअमड़ा इलाके में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. इस पर झारखंड प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आजतक के साथ खास बातचीत में सरकार पर वार किए और कहा जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाएं बढ़ी हैं.

The BJP is attacking the Jharkhand government after the brutal murder cases in Dumka. After the case of Ankita, who was ablazed with petrol in Dumka, now another case of murder of a minor has come up in the same district. The body of a minor belonging to a tribal community was found hanging from a tree in Sriamada area. On this, Jharkhand State BJP President Deepak Prakash, in a special conversation with Aaj Tak has given strict reaction and attacked the government.

Advertisement
Advertisement