झारखंड के लोहरदगा में बॉयफ्रेंड ने ही कर दी 20 साल की युवती की हत्या.आरोपी ने लाश की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को एसिड से जला दिया. युवती पिछले कुछ महीनों से आरोपी के संपर्क में थी और मौत से पहले उसके साथ कही गई थी पर लौटी नहीं.आरोपी ने हत्या कर कर लाश को पत्थर की खदानों के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया
A 20-year-old girl was murdered by her boyfriend in Lohardaga, Jharkhand. The accused burnt her face with acid to hide the identity of the dead body.