बात उस अपराध की, जिसने एक लड़की की जिंदगी को नरक बना दिया. मामला लव जेहाद का है, मिर्जापुर में पुष्पेश सिंह नाम के एक लड़के ने लड़की से प्रेम का नाटक किया, उसके साथ शादी की, उसे अपने साथ झारखंड के गढ़वा ले गया, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि वो लड़का पुष्पेश नहीं बल्कि आफताब अंसारी निकला, अब लड़की इंसाफ मांग रही है.