झारखंड कांग्रेस ने स्मृति ईरानी और अमित मालवीय के खिलाफ रांची के थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि भाजपा नेताओं ने साजिशन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त डॉ अजय कुमार के एक न्यूज एजेंसी को दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने 60 सेकेंड के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकेंड का वीडियो शेयर कर देश के आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया है. देखें कांग्रेस नेता ने और क्या कुछ कहा.