साइबर अपराधी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं. इनमें सेक्सटॉर्शन एक उभरता हुआ नया अपराध है. जिसमें अपराधी फर्जी कॉल कर स्कॉट सर्विस देने के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं. ऐसे ही दो आरोपियों को झारखंड के हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपना जुर्म भी कबूल किया है. मामले के सामने आने के बाद पुलिस की चुनौतियां बढ़ गयी हैं और साइबर एक्सपर्ट ने फिशी लिंक यानी जिसके जरिए फंसाया जाता है उससे बच कर रहने के लिए आगाह किया है. हजारीबाग पुलीस ने छापेमारी कर सूरज कुमार और हेमंत कुमार को पकड़ा और दोनों को जेल भेज दिया है. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.