झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा दिए जाने पर शुरू हुआ बवाल अब बहुत बड़ा रूप ले चुका है. बीजेपी नेताओं को ये फैसला शुरू से ही नामंजूर था. इसके खिलाफ बीजेपी ने आवाज उठायी. बीजेपी कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे तख्ती लेकर पहुंचे. इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने आये बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई और जमकर लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का भी इस्तेमाल किया. देखें सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.