देवघर में हुए रोपवे हादसे का एक नया दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो पर्यटकों में से एक ने बनाया है. जिस वक्त हादसा हुआ ट्रॉली में सवार लोगों में हड़कंप मची गया, अचानक से चीख पुकार मच गयी. भगवान को याद करते लोगों की आवाजें भी वीडियो में सुनाई दे रही हैं. ट्रॉलियों में टक्कर के ठीक पहले का ये वीडियो है. ट्रॉली में सवार विनय दास के परिवार ने ये वीडियो बनाय. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में ट्राॅलियां टकराईं और रोपवे हिल गया. देखें ये एक्सक्लूसिव वीडियो.
An exclusive video has surfaced of the Deoghar ropeway accident. This video has been made by one of the tourists. The moment trolleys collided people started panicking and screaming. Watch this exclusive video.