Deoghar Video: झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत पर रोपवे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. करीब 45 घंटे की जद्दोजहद के बाद हवा में अटके लोगों को बचा लिया गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. उसमें एक महिला शामिल है. मंगलवार को एक महिला रस्सी से फिसल गई, जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई. आईटीबीपी का कहना है कि यह मुश्किल रेस्क्यू अभियान था, क्योंकि हजारों मीटर की ऊंचाई पर लोग हवा में अटके हुए थे, उनके पास पहुंचना मुश्किल था. आजतक से आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर बात की. देखें क्या कहा.
The Deoghar ropeway rescue operations in Jharkhand which went on for over two days with several people remaining stuck till Tuesday morning has been completed now. Among the stranded people, two people have been died in the incident, one of whom fell to his death during a rescue operation on Monday and the other who died in the trolley. ITBP's PRO Vivek Pandey had an exclusive conversation with Aajtak and told about the operation and its challenges in detail. Watch this video.