scorecardresearch
 
Advertisement

Dhanbad: ऑटो से टक्कर के बाद हुई जज की मौत, CCTV फुटेज से साजिश का शक

Dhanbad: ऑटो से टक्कर के बाद हुई जज की मौत, CCTV फुटेज से साजिश का शक

झारखंड के धनबाद में एडिशनल जिला जज की हादसे में मौत पर विवाद गहराता जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे ऑटो से टक्कर के बाद धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद ने दम तोड़ दिया. हालांकि परिवार का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की है उधर पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि न्यायाधीश उत्तम आनंद सड़क के बाईं ओर जॉगिंग करते हुए आगे बढ़े जा रहे हैं. ठीक उसी वक्त उनके पीछे एक ऑटो आता है, जिसके ड्राइवर सीट पर दो लोग बैठे नजर आ रहे हैं. ऑटो अचानक सड़क पर हल्की बाईं ओर मुड़ता है, और सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे न्यायाधीश की ओर बढ़ता है और उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार कर सीधे सड़क पा आगे बढ़ जाता है. इस टक्कर के बाद जज उत्तम आनंद सड़क के किनारे उछल कर कुछ दूर जा गिरते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The supposed accident of a judge in Jharkhand’s Dhanbad has taken a chilling turn after CCTV footage from the scene revealed that a tempo driver deliberately ran him over during his morning walk. The new CCTV footage shows the Jharkhand judge jogging by the roadside when the tempo starts moving from the middle of the road towards the sidewalk even when the entire road looks empty.

Advertisement
Advertisement